कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में बॉलीवुड सितारों का भी काम प्रभावित हो रखा है। लॉक डाउन की वजह से सभी शूटिंग रोक दी गई है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल से जुड़ी एक खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो करण के हाथ एक बेहतरीन फिल्म लगी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण तेलुगू फिल्म 'ब्रोचेवरेवरुआ' के हिन्दी रीमेक में काम करेंगे। सनी ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। यह सुपहहिट फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद किया गया था। हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। अगर यह बात सच साबित होती है तो करण की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले करण ने फिल्म 'पल पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में करण के साथ एक्ट्रेस सहर बाम्बा ने भी काम किया था। यह उनकी भी पहली फिल्म थी। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई जलवा नहीं दिखा सकी हो, लेकिन करण और सहर दोनों को ही पसंद किया गया था।
बता दें कि 'ब्रोचेवरेवरुआ' एक क्राइम कॉमिडी थ्रिलर फिल्म थी , जिसमें श्री विष्णु, निवेता थॉमस, निवेता पेतुराज और सत्यदेव कंचरण ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म ऐसे 3 दोस्तों की कहानी है जिनका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता है।