झगड़ा व धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने विभिन्न थानों में छहमुकदमें दर्ज कर 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
बागपत : लॉकडाउन के आठवें दिन भी खाकी का डंडा खूब चला। इससे सड़कें व बाजारों में भगदड़ मच गई। झगड़ा व धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने विभिन्न थानों में छह मुकदमें दर्ज कर 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। रोड पर घूमने रहे 100 से अधिक वाहनों के चालान किए।
बागपत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत कम है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 मरीजों के नमूने लेकर जांच के लिए दिल्ली व मेरठ भेजे। इनमें से सिर्फ एक युवक की रिपोर्ट ही कोरोना पॉजिटिव मिली है, अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। इसको लेकर जनता व सरकारी तंत्र बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन की उद्धोषणा का पब्लिक पालन कर रही है। डीएम शकुंतला गौतम व एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव संयुक्त रूप से लोगों से मकानों में रहने की अपील कर रही है। कुछ ही ऐसे लोग है जो बेवजह घर से बाहर निकलते है। इन पर पुलिस सख्ती दिखा रही है। कोतवाली पुलिस ने पैदल व बाइकों पर बागपत शहर, काठा, नंगला बहलोलपुर, मवीकलां आदि गांवों में भ्रमण कर रोड पर घूमने वालों पर डंडा चलाया। इस दौरान कई युवकों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी तथा कई युवकों ने कान पकड़े। पुलिस ने उनको हिदायत देकर छोड़ा। झगड़ा करने, रोड पर इकट्ठे होने तथा अन्य तरीकों से धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने छह मुकदमें दर्ज कर 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इनमें बागपत पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। बड़ौत पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज कर 16 लोगों के विरूद्व, दोघट पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज कर 12 लोगों के खिलाफ, छपरौली पुलिस ने एक अभियोग पंजीकृत कर सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।